परांठों के चक्कर में ऐसे चली गई तीन दोस्तों की जान- घायल हुए एक अन्य..

परांठों के चक्कर में ऐसे चली गई तीन दोस्तों की जान- घायल हुए एक अन्य..

सोनीपत। परांठों के चक्कर में तीन दोस्तों की जान चली गई है। घायल हुए चौथे युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरथल में पराठे खाने के बाद वापस लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उसमें आग लग गई।

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे- 44 पर हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही स्कॉर्पियो बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक से हुई टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल हुए दो युवक अस्पताल ले जाएं गए, जहां एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे युवक की स्थिति भी अभी तक गंभीर होना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के बिनौली के रहने वाले प्रिंस, शेखर उर्फ आदित्य तथा विशाल सिरसली गांव के रहने वाले सचिन के साथ बृहस्पतिवार की देर रात मशहूर मुरथल के ढाबे पर परांठे खाने गए थे।

देर रात परांठे खाकर वापस लौट रहे दोस्तों की स्कॉर्पियो सोनीपत के सेक्टर- 7 फ्लाईओवर के पास अचानक से बेकाबू हो गई और सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई।

टक्कर होते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई, हादसे में सचिन और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

चौथे युवक विशाल की हालत भी नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top