पशुशाला की छत गिरने से तीन मवेशियों की मौत- परिवार के भी तीन लोग..

पशुशाला की छत गिरने से तीन मवेशियों की मौत- परिवार के भी तीन लोग..
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। जनपदभर में सवेरे से ही लगातार हो रही झमाझम बारिश के दौरान पशुशाला की कच्ची छत के गिर जाने से उसके मलबे में दबी दो भैंस तथा एक कटिया की मौत हो गई है। घायल हुई एक भैंस का इलाज कराया जा रहा है, हादसे में पशुपालक के परिवार के भी तीन सदस्य चोटिल हुए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के नहटौर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने लठमार मिलक रोड पर बनी किसान तुफैल की पशुशाला की कच्ची छत उस समय भरभराकर गिर गई जब जोरदार बारिश हो रही थी। छत के मलबे के नीचे दबने से दो भैंस तथा एक कटिया की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबी एक अन्य भैंस को भी निकाला है जो घायल हुई मिली है।


जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पशुशाला में तकरीबन आधा दर्जन पशु बंधे हुए थे, पशुशाला की छत गिरने की इस घटना में तुफैल के परिवार के बीच तीन सदस्य चोटिल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही धामपुर प्रभारी नायब तहसीलदार कपिल कुमार आजाद और लेखपाल ब्रह्म सिंह रवि ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top