हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकियां- फेंका कारतूस और कफन

हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकियां- फेंका कारतूस और कफन

बस्ती। कारतूस एवं कफन फेंककर हनुमान मंदिर के पुजारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पैदल ही चलकर एसीपी ऑफिस पहुंचे पुजारी ने पुलिस को शिकायती पत्र भेज देकर मामले में कार्यवाही की डिमांड की है।

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पुजारी ने एसीपी दफ्तर पहुंचकर बताया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। मंदिर निर्माण में बाधा डालने के अंतर्गत 5 अप्रैल को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हनुमान मंदिर के पुजारी गोविंद कुमार उर्फ पेड़ा वाले बाबा पर हमला किया गया था और तमंचे से फायरिंग की गई थी।

इससे पहले 23 मार्च को मंदिर में की गई तोड़फोड़ के मामले को लेकर पुजारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन 2 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हौसला बुलंद बदमाशों द्वारा अब पुजारी को एक बार फिर से धमकी दी गई है।

गोविंद कुमार ने बताया कि वह पहले एक मजार पर पूजा करते थे, इसके बाद उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार हनुमान मंदिर का निर्माण शुरू किया, जिसके शुरू होते ही विरोध आरंभ हो गया।

मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेके गए और बोर्ड पर कालिक पोती गई। पुजारी ने बताया है कि बीते दिन मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक पॉलिथीन में भर कफन के साथ एक कारतूस फेंका गया है सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में उक्त सामान को बरामद किया है।

पुजारी ने आला अधिकारियों से हमलावरों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top