सरदार सेना नेता को धमकी-24 घंटे में तेरा खेल खत्म-डरे नेता ने मांगी...

सरदार सेना नेता को धमकी-24 घंटे में तेरा खेल खत्म-डरे नेता ने मांगी...

बस्ती। सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देते हुए 24 घंटे के भीतर उनका खेल खत्म करने की वार्निंग दी गई है। धमकी से डरे नेता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और अपनी सुरक्षा की डिमांड की।

जनपद के खौरहवा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल के मोबाइल पर 22 जून की सांझ तकरीबन 5:58 पर अज्ञात नंबर से आई कॉल में कॉलर ने उन्हें 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी। कारण पूछे जाने पर आक्रामक हुए कॉलर ने सरदार सेना के उपाध्यक्ष के साथ गाली गलौज की।

सरदार सेना प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश पटेल का कहना है कि वह पिछले 8 सालों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है और पहले भी उन्हें तथा उनके साथियों को अराजक तत्वों से धमकियां मिल चुकी है।

आरोप है कि एलआईयू अधिकारियों से इस बाबत मौखिक शिकायतें की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थना पत्र में धमकी देने वाले की गिरफ्तारी और सुरक्षा की डिमांड की गई है।

शिकायती पत्र में वार्निंग देते हुए कहा गया है कि न्याय नहीं मिलने पर बस्ती में आंदोलन किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top