मदुरई मे पहाड़ी पर स्थित दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी-बम निरोधक दस्ते

मदुरई मे पहाड़ी पर स्थित दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी-बम निरोधक दस्ते
  • whatsapp
  • Telegram

मदुरई। तमिलनाडु के मदुरई में पहाड़ी पर स्थित दरगाह को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की जांच पड़ताल की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।

बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के मदुरई में तिरुप्पर कुंदरम पहाड़ी पर स्थित दरगाह को ईमेल के माध्यम से सूचना भेजकर उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार ईमेल मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड को मौके पर जब जांच पड़ताल के लिए भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दरगाह के अंदर और आसपास के पूरे इलाके की जांच की गई, लेकिन इस जांच पड़ताल के दौरान कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जिस दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी वह मदुरई क्षेत्र का एक अहम धार्मिक स्थल है, जहां बड़ी संख्या में लोग मन्नत के लिए आते हैं। हाल ही के दिनों में इस पहाड़ी इलाके को लेकर कानून व्यवस्था और यहां के धार्मिक माहौल को लेकर चर्चा बनी रही है, इसलिए पुलिस ऐसे किसी भी अलर्ट को गंभीरता से लेकर तुरंत मामलों की जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top