कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी-जिला न्यायालय परिसर भी कराया खाली

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी-जिला न्यायालय परिसर भी कराया खाली
  • whatsapp
  • Telegram

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। न्यायालय परिसर को भी खाली करते हुए बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा अधिकारियों ने आनन-फानन में हरकत में आते हुए पूरे कलेक्ट्रेट को खाली करवा दिया है। पुलिस ने पूरे परिसर के तलाशी लेते हुए बम स्क्वॉड को भी छानबीन में लगाया गया है। ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद कलेक्ट्रेट के पास ही स्थित जिला न्यायालय परिसर को भी एहतियात के तौर पर खाली कराया गया है।

कलेक्ट्रेट के सभी गेटों पर पुलिस बल की तैनाती करते हुए किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बड़ी संख्या में दमकल कर्मी भी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top