मैहर देवी एवं विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी-एजेंसियां अलर्ट

मैहर देवी एवं विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी-एजेंसियां अलर्ट

मिर्जापुर। मैहर देवी एवं विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस पूरी रात धमकियों को लेकर हलकान रही। पुलिस को धमकी मिली थी कि मां विंध्यवासिनी मंदिर में बम लगा दिया गया है।

राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार को आधी रात के बाद विश्व विख्यात आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, डायल 112 पर कंट्रोल रूम को धमकी मिलते ही बड़ी संख्या में तुरंत सक्रिय हुई पुलिस फोर्स बम डिस्पोजल स्क्वायड को साथ लेकर तुरंत विद्यांचल मंदिर पहुंची।

देर रात तक पुलिस द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर के अलावा अष्टभुजा और काली खोह आदि मंदिरों की सघनता के साथ जांच पड़ताल की गई। तमाम दौड़ धूप के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो फोन के माध्यम से पुलिस ने ट्रेस कर धमकी देने वाले प्रयागराज के रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

सर्चिंग अभियान के दौरान विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, एंट्रेंस प्लाजा, परिक्रमा पथ एवं चारों प्रमुख मार्गों के अलावा काली को मंदिर एवं अष्टभुजा देवी मंदिर में पुलिस टीमों ने जाकर जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जनपद के हनुमान मंदिर के पीछे सिविल लाइन इलाके में रहने वाले 42 वर्षीय मयंक ने सोमवार की रात 12:15 पर लखनऊ स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। इसके बाद मिर्जापुर पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क स्थापित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top