सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी- जज के रूम में लगे हैं 4 RDX

पटना। सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए भेजे गए ईमेल में लिखा गया है कि न्यायाधीश के रूम तथा कोर्ट परिसर में चार आरडीएक्स लगाए गए हैं और यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से किया गया है। 4 घंटे तक पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।
शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल पर भेजी गई धमकी में कहा गया है कि न्यायाधीश के रूम और कोर्ट परिसर में चार आरडीएक्स आई एल ई डी एस लगाए गए हैं। बिहार से तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या की संरचना प्रभावित हो रही है।

धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सिविल कोर्ट के सभी जजों तथा अधिवक्ताओं को कचहरी परिसर से बाहर निकाल दिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
तकरीबन 4 घंटे तक चले तलाशी अभियान में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका है। यह ईमेल किसके द्वारा भेजा गया है? अब इसे लेकर पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद लेने में जुट गई है।