एक्टर के घर को बम से उड़ाने की धमकी- सुरक्षा एजेंसियां मौके पर

एक्टर के घर को बम से उड़ाने की धमकी- सुरक्षा एजेंसियां मौके पर

चेन्नई। रैली में मची भगदड़ को लेकर सुर्खियों में आए एक्टर के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने एक्टर के मकान को खंगाला है। पुलिस ने एक्टर के घर की सिक्योरिटी में अब घना इजाफा किया है।

तमिल सिनेमा के एक्टर एवं तमिलगा वेत्री कझगम पार्टी के अध्यक्ष विजय के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने चेन्नई पुलिस को रविवार की देर रात फोन कॉल करके बताया कि एक्टर के घर के भीतर बम रखा हुआ है।

फोन कॉल से मिली इस जानकारी के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक्टर के मकान की सुरक्षा बढ़ाते हुए घर के कोने-कोने की तलाशी ली। बम एवं डाॅग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाकर एक्टर के मकान को खंगाला गया।

हालांकि अभी तक एक्टर के मकान में किसी तरह का कोई विस्फोटक अथवा संदिग्ध सामान मिलने की खबर नहीं है। पुलिस ने एक्टर के मकान की सुरक्षा को बढ़ाते हुए वहां पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए हैं।

उधर तमिल सिनेमा के एक्टर विजय की बीते दिनों हुई चुनावी रैली में मची भगदड़ की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या 41 तक पहुंच गई है।

रविवार को 65 साल की घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top