कलेक्ट्रेट को बम से उडाने की धमकी- लेटर में लिखा दफ्तर में रखे 3 RDX
बाड़मेर। तीन आरडीएक्स बम के माध्यम से कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कलेक्ट्रेट का चप्पा चप्पा खंगाला। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को आनन फानन के भीतर खाली कराया गया। प्रशासन को भेजे गए इस धमकी भरे ईमेल में बाड़मेर कलेक्ट्रेट के साथ ही एक्टर रजनीकांत समेत तमिलनाडु के अन्य नेताओं के घर एवं ऑफिस को ब्लास्ट करने की धमकी दी गई।
तकरीबन 2 घंटे तक पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर और पुलिस दफ्तर तथा कोर्ट की तलाशी ली गई। तकरीबन 2 घंटे तक चले तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन में राहत की सांस ली। कलेक्ट्रेट परिसर की छानबीन के लिए पूरे इलाके को खाली करवाया गया था, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर दोपहर बाद कलेक्ट्रेट को दोबारा से खोल दिया गया है।


