श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी-गुरु लंगर कक्ष में रखे हैं

श्री हरमंदिर साहिब को RDX से उड़ाने की धमकी-गुरु लंगर कक्ष में रखे हैं
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। राजधानी स्थित तख्त श्री हर मंदिर साहब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देते हुए कहा गया है कि गुरु लंगर कक्ष में चार आरडीएक्स रखे हुए हैं। ब्लास्ट से पहले वीवीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाले।

बिहार की राजधानी पटना में स्थित श्री हर मंदिर साहब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार की देर रात मिले धमकी भरे ईमेल के बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा तफरी मच गई।


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तुरंत मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया।

गुरुद्वारे में पहुंची पुलिस ने परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाना शुरु कर दिया। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की मदद से लंगर हाल समेत पूरे गुरुद्वारा परिसर की बारीकी के साथ जांच पड़ताल की गई।

हालांकि कई घंटे तक की गई सघन छानबीन के बाद कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है, जिससे गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top