गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी मामला- तमिलनाडु से दो दबोचे

अमृतसर। जग प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियां दिए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु से अरेस्ट किए गए यह दोनों आरोपी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले से जुड़े हैं।
पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियां देने के मामले में पुलिस द्वारा तमिलनाडु से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि पंजाब सरकार या पुलिस की ओर से अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लेकिन मिल रही खबरों के मुताबिक गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियां देने के मामले में पुलिस पिछले दो दिनों से तमिलनाडु में सक्रिय थी और जांच टीमें धमकी देने वालों का लिंक तलाश कर रही थी।
तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की फिलहाल पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि अरेस्ट किए गए लोगों से की जा रही पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगा सकते हैं।
जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या यह कोई अकेला साइबर हमला था या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क अथवा कट्टरपंथी साजिश शामिल है।