दिल्ली में फिर मिली धमकी- अब से अधिक कॉलेज को बम से उड़ाने की वार्निंग

दिल्ली में फिर मिली धमकी- अब से अधिक कॉलेज को बम से उड़ाने की वार्निंग

नई दिल्ली। राजधानी में स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी के सिलसिले को जारी रखते हुए अब राजधानी के जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत तकरीबन 20 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर से सक्रिय कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत तकरीबन 20 कॉलेजों को उड़ाने की धमकी के ईमेल भेजे गए हैं।

ईमेल मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय होते हुए संबंधित कॉलेजों में पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि अधिकारियों को बीते दिन भी ऐसा ही एक ईमेल मिला था, जिसे जांच के बाद फर्जी डिक्लेयर कर दिया गया था। माना जा रहा है कि धमकी भरे ईमेल भेजने वाले ने वीपीएन का इस्तेमाल किया था।

गौरतलब तथ्य यह भी है कि पिछले हफ्ते 5 दिनों के भीतर अलग-अलग मौके पर 100 से भी ज्यादा स्कूलों को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top