थाने में मुंशी के पर्स से हजारों की चोरी- नहीं हुई सुनवाई- आयुक्त से..

आगरा। आम जनमानस के साथ-साथ अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही है। थाने की पहली मंजिल पर बने आवास के भीतर से मुंशी के पर्स से हजारों की चोरी हो गई। थाने में कोई सुनवाई नहीं होने पर पुलिस आयुक्त से की गई गुहार के बाद थाने में 7 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
दरअसल ताज नगरी आगरा के ट्रांस यमुना थाने में मुंशी के पद पर तैनात आरक्षी कुशल पाल चौधरी 7 सितंबर की रात ड्यूटी खत्म करने के बाद सवेरे तकरीबन 8:00 बजे थाने की पहली मंजिल पर बने सरकारी आवास में आराम करने पहुंचे थे।
इस दौरान वर्दी उतार कर उन्होंने खूंटी पर लटका दी थी, दोपहर के समय आंख खुलने पर जब उन्होंने पेंट की छानबीन की तो उसमें पर्स नहीं था। काफी तलाश किए जाने पर भी पर्स का पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए जाने पर पता चला कि सवेरे तकरीबन 9:00 बजे आया युवक सीढ़ियों के माध्यम से ऊपर पहुंचा था, जिसकी पीठ पर बैग टंगा हुआ था, कुछ देर बाद वह कुशल पाल के कमरे से निकल कर चला जाता है।
पुलिस कर्मियों ने युवक की तलाश में दौड़ धूप की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आरोप है कि मुंशी ने थानेदार रोहित कुमार से जब इस बाबत शिकायत की तो थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
बाद में पुलिस आयुक्त से शिकायत किए जाने के बाद थाने में 7 दिन बाद पुलिस कर्मी के पर्स गायब होने की बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि चोरी की घटना की बाबत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, अगर किसी अन्य के आवास में चोरी हुई होगी तो उसे भी इस मामले में शामिल किया जाएगा।