वाटर कूलर ऐसे ले गया डॉक्टर की जान- रेजिडेंस की हड़ताल

वाटर कूलर ऐसे ले गया डॉक्टर की जान- रेजिडेंस की हड़ताल

उदयपुर। सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुए बड़े हादसे में हॉस्टल में करंट लगने से डॉक्टर की मौत हो गई है। वाटर कूलर में पानी भरते समय डॉक्टर को करंट लग गया था। डॉक्टर की अचानक हुई मौत से गुस्से में आए रेजिडेंट्स डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और उन्होंने काम बंद कर दिया है।

उदयपुर के रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में डॉक्टर रवि चेतन पीजी हॉस्टल में अपने चचेरे भाई के पास दो-तीन दिन से रुके हुए थे। कुछ दिन बाद उनकी जॉइनिंग महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में होने वाली थी।


फिलहाल खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड डॉक्टर रवि शर्मा जब बुधवार की देर रात कॉरिडोर में रखें वाटर कूलर में पानी भर रहे थे तो इसी दौरान वह कूलर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गए।

झटका लगते ही वह जोर से चिल्लाए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। हॉस्टल के अन्य कमरों में रहने वाले दूसरे रेजिडेंट्स ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की और वह उन्हें एमबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


मेडिकल ऑफिसर की मौत के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि जिस वाटर कूलर से डॉक्टर को करंट लगा है, उसमें करंट आने की शिकायत पहले भी की गई थी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्पिटल से जुड़े तकरीबन 600 रेजिडेंट काम छोड़कर विरोध पर उतर आए और वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top