पुलिस ने कांवड़ यात्रा में छूटे गंगा जल की ऐसे बरकरार रखी पवित्रता

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 के सकुशल संपन्न होने के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान छूटे गंगा जल से जलाभिषेक कर पुलिस ने जल की पवित्रता एवं मर्यादा को बरकरार रखा है।
श्रावण मास की शिवरात्रि पर जिले भर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा किए गए गंगाजल अभिषेक के साथ ही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है।

बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के मौके पर मुजफ्फरनगर जनपद में 5 करोड़ श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न मंदिरों में भगवान आशुतोष का गंगाजल से अभिषेक किया गया।
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से आ रहे ऐसे कांवड़ यात्री जो गंगाजल को सड़क किनारे ही छोड़कर अपने घर चले गए थे, ऐसे गंगा जल की पवित्रता को बरकरार रखने का बीड़ा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सुमित त्यागी और सुमित चौधरी ने उठाया।
दोनों पुलिस कर्मियों ने जनपद के कांवड़ यात्रा मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे छोड़ें गये गंगाजल को इकट्ठा करने के बाद उन्होंने उस गंगाजल से शिव चौक पर भगवान आशुतोष का विधिवत जलाभिषेक किया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों के इस विशेष कार्य की जमकर सराहना की है।