दो अमेरिकी नागरिकों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने ऐसे दिया जीवन

दो अमेरिकी नागरिकों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने ऐसे दिया जीवन

नई दिल्ली। दो अमेरिकी नागरिकों के लिए जीवन दाता बनते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसे दोनों अमेरिकी नागरिकों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई है। खराब मौसम और ऊंची लहरों के बीच फैंस दोनों अमेरिकी नागरिकों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने सुरक्षित बचा लिया है।

शुक्रवार को मिल रही खबरों के मुताबिक निकोबार द्वीप समुद्र से तकरीबन 53 मील दूर दक्षिण में एक नौका समुद्र में फंसी हुई थी, सी एंजेल नाम की इस अमेरिकी झंडेवाली नौका में दो नागरिक फंसे हुए थे।

चेन्नई स्थित अमेरिकी दूतावास के जरिए मदद का संदेश मिलने के बाद भारतीय तटरक्षक पोत राजवीर को तुरंत मौके पर भेजा गया। इंडियन कोस्ट गार्ड ने देखा कि खराब मौसम और समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों के बीच नौका के भीतर दो अमेरिकी नागरिक फंसे हुए हैं।

भारतीय तटरक्षक पोत राजवीर ने समय पर पहुंच कर समुद्र में नौका में फंसे दोनों अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top