पूर्व विधायक की मीट फैक्ट्री का ब्लड टैंक ऐसे ले गया दो मजदूरों की..

अलीगढ़। पूर्व विधायक की ओर से लगाई गई मीट फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई है। यह बड़ा हादसा उस समय हुआ जब दोनों मजदूर मीट फैक्ट्री के ब्लड टैंक में सफाई करने के लिए उतरे थे। दोनों की मौत के बाद फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में प्रदर्शन किया जा रहा है।
शुक्रवार को आगरा के रोरावर थाना क्षेत्र के तालसपुर इलाके में स्थापित की गई आगरा से बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब रोजाना की तरह मजदूर काम कर रहे थे, इसी बीच ब्लड टैंक को पानी से साफ करने के दौरान गैस बन गई, उसी समय भुजपुर के रहने वाले आसिफ एवं इमरान ब्लड टैंक के भीतर जा गिरे। मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर अन्य मजदूर भी वहां पर इकट्ठा हो गए।
ठेकेदार ने मजदूरों की सहायता से ब्लड टैंक के भीतर गिरे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सवेरे तकरीबन 6:00 बजे जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर देरी से सूचना देने एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता ने बताया है कि बसपा के पूर्व विधायक की मीट फैक्ट्री के ब्लड टैंक में डूबने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। सूचना पर एएसपी मयंक पाठक और सिटी मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारी भी फैक्ट्री में पहुंच गए हैं और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।