राहुल गांधी ने ऐसे मनाई दीपावली- मिठाई की दुकान पर बनाई इमरती और लड्डू

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी पिछले कुछ वर्षों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जमीन उतरकर बारिकी से कार्यों को देख रहे हैं और उसको समझ रहे हैं। ऐसे ही राहुल गांधी ने दीपावाली की बधाई देने के साथ-साथ दिल्ली की एक मिठाई की दुकान पर पहुंचकर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर मिठाई बनाते हुए साझा किये गये एक वीडियो में देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासियों को दिवाली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। खुशियों के दीपों से भारत रोशन हो उठे, हर आंगन में सुख, समृद्धि और मोहब्बत का उजाला फैले।
राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की मशहूर घंटेवाला दुकान पर मिठाई बनने की पूरी प्रकिया को देखा और मिठाई बनाने में हाथ भी आज़माया। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है - ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दिवाली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं।

राहुल गांधी ने दिवाली के मौके पर पुरानी दिल्ली की मशहूर घंटेवाला दुकान पर मिठाई बनने की पूरी प्रक्रिया को देखा। उन्होंने इमरती की शुरुआत के बारे में भी सवाल पूछा। इसके साथ ही उन्होंने न सिर्फ इमरती बनायी बल्कि बेसन के लड्डू भी बनाये।