रक्षाबंधन पर घर गए आर्मी जवान के मकान को चोरों ने खंगाला

लखनऊ। रक्षा बंधन के अवसर पर त्योहार मनाने के लिए घर गए आर्मी जवान के मकान में घुसे चोरों ने अलमारियां आदि खंगाल कर नगदी और कीमती गहनों के साथ अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रुदही गांव की ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले रमा सिंह चौहान अपनी पत्नी कोमल सिंह चौहान के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए सीतापुर के मछरेहटा गांव में गए थे।
रात में किसी समय मौका हाथ लगते ही बदमाशों ने उनके मकान में प्रवेश किया और घर को खंगाल कर सोने की चार अंगूठियां, सोने की दो चैन, दो मंगलसूत्र और लगभग ₹50000 की नकदी के अलावा बर्तन, कपड़े, चांदी की कटोरी, चम्मच और आर्मी कार्ड चोरी कर लिया।
इसी मकान में किराए पर रह रहे दीपक श्रीवास्तव के घर से भी बदमाश 15 ग्राम वजन की सोने की चेन, 14 ग्राम वजन की सोने की तीन अंगूठियां, 32000 रूपए नकद, टीवी और कपड़े चोरी कर फरार हो गए।
चोरी की यह घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रविवार की सवेरे घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। रमा सिंह चौहान ने घटना की बाबत बीकेटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।