शादी में गए परिवार का चोरों ने खंगाल डाला घर- दिनदहाड़े चोरी की.....

मुजफ्फरनगर। शादी में गए परिवार की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए दिन दहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने मकान को अंदर से बंद कर निश्चित होकर खंगाला और तकरीबन 5 लख रुपए के जेवरात समेटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद पीड़ित को घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल कस्बे के मोहल्ला तगायान मुस्लिम में रहने वाला मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल्ला रविवार को अपने मकान का ताला लगाकर परिवार के साथ देवबंद थाना क्षेत्र के अम्बेहटा शेख गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।

देर शाम तकरीबन 7:00 बजे वापस लौटे परिवार को जब घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद मिला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। मोहम्मद सलीम ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी देते हुए एक पड़ोसी को छत के रास्ते अपने घर में भेजा।
छत के रास्ते सलीम के मकान में उतरे पड़ोसी ने अंदर से लगी कुंडी को खोला, इसके बाद घर के भीतर दाखिल हुए परिवार में अंदर के नजारे ने बुरी तरह से खलबली मचा दी। क्योंकि घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।