भगवान के घर चोरों का धावा- मंदिर में घुसे चोरों ने दर्जनों घंटे उडाये

औरैया। पूरी तरह से नास्तिक हो चुके बदमाशों को भगवान का भी डर नहीं रहा है। काली माता के मंदिर में घुसे बदमाशों ने वहां पर लटक रहे 30- 40 घंटे चोरी कर लिए, भगवान के घर में हुई चोरी की इस बडी वारदात से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव पूर्वी भदोरिया में स्थित काली माता मंदिर में बीती रात घुसे बेखौफ बदमाशों ने श्रद्धालुओं द्वारा मन्नत पूरी होने पर मंदिर में चढ़ाए गए तकरीबन 30-40 पीतल के घंटे चोरी कर लिए।
मंदिर में हुई चोरी की इस घटना का रविवार की सबेरे उस समय पता चला जब मंदिर की देखरेख करने वाली माधुरी रोजाना की तरह मंदिर की साफ-सफाई कर वहां पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची।
मंदिर का ताला टूटा देखकर वह बुरी तरह से अचंभित रह गई। थोड़ी देर में मंदिर में चोरी होने की बात का पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने बदमाशों की कारगुजारी पर आक्रोशित होते हुए कहा है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान भी अब सुरक्षित नहीं रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया।