दारु शॉप पर चोरों का धावा- लाखों की नगदी एवं दारू की बोतल लेकर...

दारु शॉप पर चोरों का धावा- लाखों की नगदी एवं दारू की बोतल लेकर...

गोरखपुर। बदमाशों ने शराब की दुकान पर धावा बोलते हुए वहां से तकरीबन एक लाख रुपए की नगदी और दारू की दर्जनों बोतल चोरी कर ली और उन्हें आराम से लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है।

गोरखपुर जनपद के गुलरिया थाना क्षेत्र के शिवपुरी शाहबाजगंज इलाके में पुराने बीज गोदाम के पास स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर बीती रात किसी समय बदमाशों ने धावा बोल दिया। जंगल सालिकग्राम शिवपुर शहबाजगंज सेक्टर नंबर 3 के रहने वाले दुकान संचालक नीरज खरे की दुकान में जाली तोड़कर घुसे चोर तकरीबन एक लाख रुपए की नगदी के अलावा दारू की दर्जनों बोतल लेकर फरार हो गए।

घटना का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह सवेरे के समय दुकान को खोला गया, लेकिन अंदर का नजारा चौंकाने वाला था, क्योंकि सारा सामान इधर-उधर अस्त व्यस्त हुआ पड़ा था और दुकान से दारू की बोतल भी गायब थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें चोरी करके फरार हुए बदमाश कैद हुए मिले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top