चोर चोर चोर- पकडकर युवक की कुटाई- पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल

पीलीभीत। मंदबुद्धि युवक को चोर समझ कर बेरहमी के साथ पीटा गया खंभे से बांधे गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पिटाई झेलता रहा युवक अपनी बेगुनाही की दुहाई देता रहा लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी।
जनपद पीलीभीत के गजरौला कला क्षेत्र के बिठौरा कला गांव में एक युवक सराय क्षेत्र के पास घूमता हुआ दिखाई देखा गया। देर रात जब वह बिठौरा कला गांव में दिखाई दिया तो कुछ लोगों ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई के बाद ग्रामीणों ने युवक को बिजली के खंभे से बांध कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।
पीड़ित युवक की पहचान दलेलगंज गांव के रहने वाले 32 वर्षीय राजू के रूप में की गई है जो मानसिक रूप से मंदबुद्धि होने की वजह से अक्सर गांव दर गांव घूमता रहता है।
थाना गजरौला कला के प्रभारी निरीक्षक जगदीप मलिक ने कहा है कि बिना जांच पड़ताल के किसी को अपराधी मानकर पीटना कानून के खिलाफ है, इससे निर्दोष की जान भी जा सकती है।