शहर के इन हिस्सों में कई घंटे बिजली रहेगी गुल-पढ़िए कौन से है वो इलाके

मुजफ्फरनगर। बिजली घर की टेस्टिंग व अनुरक्षण मरम्मत के काम के लिए बिजली विभाग 3 घंटे का शटडाउन लेगा जिस कारण शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बिजली घर की टेस्टिंग व अनुरक्षण, मरम्मत का कार्य किया जाएगा जिस कारण उपरोक्त अवधि में जानसठ रोड उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्र अलमासपुर, सुरेंद्रनगर, जानसठ रोड, ए टू जैड कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी, हरि वृंदावन सिटी, साहावली,आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
इस शटडाउन के चलते बिजली विभाग ने सभी संबंधित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि उपरोक्त शटडाउन की समयावधि में धैर्य बनाए रखें।
Next Story
epmty
epmty