मंगलवार को नहीं होंगे नीम करोली बाबा के दर्शन- एंट्री पर लगा बैन

मंगलवार को नहीं होंगे नीम करोली बाबा के दर्शन- एंट्री पर लगा बैन
  • whatsapp
  • Telegram

हल्द्वानी। कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करोली के दर्शन कर खुद को धन्य समझने वाले श्रद्धालुओं की मंगलवार को मंदिर और इलाके में तकरीबन छह घंटे तक एंट्री नहीं होगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 नवंबर को कैंची धाम के दर्शन करेंगे।

सोमवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू उत्तराखंड के नैनीताल में पहुंच रही है, दो दिनों तक यहां पर रहने वाली राष्ट्रपति मंगलवार को कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करेंगी। देश में यह पहला मौका है जब देश का कोई राष्ट्रपति नैनीताल के कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है।

सोमवार को नैनीताल के जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार 4 नवंबर को सवेरे 10:05 से लेकर 10:35 तक कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करेंगी। इससे पहले सवेरे 6:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक कैंची धाम मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नैनीताल को रेड जोन डिक्लेअर करते हुए राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले 1500 से ज्यादा अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना के पास है जिसने अपने प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड जवान नैनीताल भेजे हैं। राष्ट्रपति के नैनीताल के कैंची धाम दौरे के चलते नैनीताल का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top