एक दो घंटे में ही होंगे धमाके- CM दफ्तर व एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

जयपुर। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री दफ्तर के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए कहा गया है कि एक से दो घंटे बाद मुख्यमंत्री के दफ्तर के साथ एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने एक्टिव मोड में आते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया।
शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री के दफ्तर के साथ-साथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजी गई ईमेल में लिखा गया है कि 1 से 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री दफ्तर के साथ-साथ एयरपोर्ट को भी उड़ा दिया जाएगा।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्टिव मोड में आ गई और मुख्यमंत्री दफ्तर के साथ-साथ तुरंत एयरपोर्ट पर चेकिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।
घंटे भर की छानबीन के बाद में पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वायड तथा सिविल डिफेंस की टीमों ने एयरपोर्ट को तसल्ली के साथ खंगाला है।