बाल्मीकि जयंती पर UP में इस दिन रहेगा अवकाश- स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

बाल्मीकि जयंती पर UP में इस दिन रहेगा अवकाश- स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से आगामी 7 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती के मौके पर राज्य भर में अवकाश डिक्लेअर करते हुए स्कूल कॉलेज एवं सरकारी तथा अर्द्ध सरकारी दफ्तरों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग ने विधिवत रूप से परिपत्र जारी करते हुए 17 दिसंबर 2024 द्वारा वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसमें निर्बंधित अवकाशों की सूची में क्रमांक 25 पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आगामी 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को निर्बंधित अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा है कि इस संबंध में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरांत महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर आगामी 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा है कि लिए गए इस निर्णय के आलोक में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आगामी 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

उन्होंने साफ किया है कि यह अवकाश निगोशिएबल एक्ट 1881 के अधीन नहीं होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top