रात 9:00 बजे से सवेरे 5:00 तक गाड़ियों की आवाजाही पर ब्रेक-केवल..

उत्तरकाशी। पुलिस और प्रशासन की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम के अंतर्गत जनपद के सभी पुलिस बैरियरों पर रात्रि 9:00 बजे से लेकर सवेरे 5:00 तक गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस दौरान केवल एम्बुलेंस सहित अन्य आपातकालीन गाड़ियों के साथ सैन्य एवं अर्ध सैनिक बलों के वाहनों को ही आने-जाने की परमिशन होगी।
सोमवार को उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से मानसून के सीजन को देखते हुए जनहानि रोकने को लेकर लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि रात के समय सभी प्रकार की गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
जनपद में पुलिस के 6 बैरियर है और किसी भी बैरियर से होकर गाड़ियों को रात 9:00 बजे से लेकर सवेरे 5:00 बजे तक निकलने नहीं दिया जाएगा। इन बैरियरों पर रात 9:00 बजे के बाद आने वाली गाड़ियों को उसके आसपास ही सुरक्षित स्थानों पर नाइट स्टे कराया जाएगा, क्योंकि पहले के वर्षों में कई बार रात के समय गाड़ियों की आवाजाही के दौरान अचानक हुए लैंड स्लाइड की वजह से जनहानि की कई घटनाएं देखने को मिली है। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत इस दौरान आपातकालीन गाड़ियों सहित सैन्य और अर्ध सैनिक बलों की गाड़ियों की आवाजाही की परमिशन होगी।