तुर्किये के सेब को लेकर उबाल- फल मंडी में हंगामा- किया प्रदर्शन

लखनऊ। तुर्किये से आने वाले सेब के विरोध में फल मंडी पहुंचे अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए तुर्किये के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और कारोबारियों से तुर्की एवं अजरबैजान के सामान का बायकॉट करने का आह्वान किया।
सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर रोड स्थित फल मंडी पहुंचकर तुर्किये से आने वाले फलों का विरोध किया और तुर्की के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच बने तनाव में तुर्किये ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था।
प्रदर्शन के दौरान तुर्किये और अजरबैजान मुर्दाबाद के नारों के बीच शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि दुश्मन का दोस्त हमारा मित्र नहीं हो सकता है। पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों के साथ व्यापार नहीं होगा।
उन्होंने आह्वान किया कि भारत के कारोबारी दुश्मन देश का पूरी तरह से बायकॉट करें।