अंबेडकर प्रतिमा के पास दारू के ठेके से उबाल- कलेक्ट्रेट में काटा खडदू

अंबेडकर प्रतिमा के पास दारू के ठेके से उबाल- कलेक्ट्रेट में काटा खडदू

बिजनौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास दारू का ठेका होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी पहुंचकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

शनिवार को जनपद बिजनौर के जलालपुर काजी गांव के ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सरकारी स्कूल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास स्थित दारू के ठेके को हटाने की डिमांड उठाई।


प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि शराब की दुकान सवेरे 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है। इस दौरान शराब खरीदने और पीने वालों की भीड़ का दारू की दुकान पर जमावड़ा लगा रहता है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं को मुंहासे आने जाने में परेशानी होती है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया है कि सरकार की ओर से निर्धारित किए गए नियमों के मुताबिक दारू की दुकान शिक्षा के मंदिर स्कूल और धार्मिक स्थलों से दूर होनी चाहिए।

सभी ने जिला प्रशासन से महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दारू के ठेके को उक्त स्थान से हटाने की डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top