नदी में नाव पलटने से मचा कोहराम- दो दोस्त पानी में डूबे- एक की मिली..

नदी में नाव पलटने से मचा कोहराम- दो दोस्त पानी में डूबे- एक की मिली..

अयोध्या। नाव पलटने के हादसे में दो दोस्त नदी के भीतर डूब गए। गोताखोरों की सहायता से ग्रामीणों द्वारा एक दोस्त का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

शनिवार को अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक से होकर बहने वाली कल्याणी नदी में तीन लोगों को लेकर जा रही नाव बेकाबू होकर नदी में पलट गई है।

इस हादसे में नाव में सवार दो दोस्त पानी में डूब गए। दोनों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया। गोताखोरों की सहायता से एक किशोर की लाश बरामद कर ली गई है, जबकि दूसरे की तलाश का सिलसिला चल रहा है।

यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों पड़ोसी किशोर गांव अनार पट्टी में क्रिकेट मैच खेलकर वापस लौट रहे थे, इस हादसे में नाव चला रहा युवक तो तैर कर पानी से बाहर निकल आया, लेकिन सुमित और घनश्याम पानी में डूब गए। घटना के समय नदी के पानी का बहाव अत्यधिक तेज था।

Next Story
epmty
epmty
Top