चार मंजिला इमारत के गिरते ही चारों तरफ मचा हाहाकार-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अमरावती। विरार में हुए एक बड़े हादसे में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत के मलबे में दबे दो लोगों की मौत हो गई है। रेसक्यू ऑपरेशन के माध्यम से नौ लोगों को बचाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी रखते हुए राहत टीमें मौके पर जमी हुई है।
बुधवार को महाराष्ट्र के पालघर जनपद के विरार में सवेरे के समय हुए एक बड़े हादसे में चार मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर जमीन पर गिर गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार और इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की ओर से दी गई सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के अलावा एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।
इस हादसे में भरभराकर गिरी बिल्डिंग के मलबे में दबे दो लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। बचाव टीमों ने नौ लोगों का रेस्क्यू कर सभी को नजदीक के अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
चार मंजिला इमारत के मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा एनडीआरफ, दमकल विभाग और पुलिस की टीम में मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि भरभराकर जमीन पर गिरी चार मंजिला इमारत के भीतर तकरीबन दर्जनभर परिवार रहते थे