पार्क में 4 शावकों में एक के बाद एक तीन की मौत से मचा हड़कंप

पार्क में 4 शावकों में एक के बाद एक तीन की मौत से मचा हड़कंप

इटावा। इटावा सफारी पार्क में पिछली 21 अप्रैल को जन्मे चार शावकों में एक के बाद एक तीन की मौत से हड़कंप मचा है।

सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने बुधवार को बताया कि 21 अप्रैल रुपा नाम की शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया था, इसने में दो की मौत शेरनी के असमान्य व्यवहार के चलते हो गई थी। दो शावकों को सफारी प्रबंधन बोतल के दूध ने दोनों को पालने में जुटे हुए थे। पिछली पांच जुलाई को एक शावक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से शावक का उपचार कराया गया लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई। आज तड़के साढ़े पांच बजे इस शावक की मौत हो गई है। मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई केंद्र भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में सफारी की शुरुआत के बाद से अब तक दो दर्जन से अधिक शेर, शेरनियां और शावक असमय काल के गाल में समा चुके हैं। इनमें कई वृद्ध और बीमार शेर थे, लेकिन कई युवा और स्वस्थ जानवर भी रहस्यमयी परिस्थितियों में मरे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top