मीट पर बैन को लेकर मचा बवाल- डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने उठाए सवाल

मीट पर बैन को लेकर मचा बवाल- डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने उठाए सवाल
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बूचड़ खानों एवं मांस की दुकानों को बंद करने के आदेशों को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। विपक्षी नेताओं के अलावा अब राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने मीत पर प्रतिबंध के फैसले को लेकर सवाल उठाए हैं।

बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कल्याण डोंबिवली नगर निगम की ओर से आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इलाके के सभी बूच़डखानों एवं मांस की दुकानों को बंद रखने के आदेशों को लेकर शिवसेना उद्धव के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हमारे घर में नवरात्रि के दिनों में भी प्रसादम के रूप में झींगा एवं मछली का इस्तेमाल होता है।

उधर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी नगर निगम के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इस असंवैधानिक करार दिया।

अब बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने भी प्रतिबंध के फैसले पर सवाल उठाते हुए आदेश पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस तरह का प्रतिबंध लगाना गलत है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने कहा है कि मीट पर पाबंदी आमतौर पर आषाढ़ एकादशी, महाशिवरात्रि और महावीर जयंती आदि जैसे मौकों पर धार्मिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लगाई जाती है। उन्होंने कहा है कि अगर आप महाराष्ट्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे आदेश जारी करते हैं तो यह मुश्किल है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top