सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर घमासान महिलाओं ने भी बजाए लठ

मेरठ। नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते हुए बनाई गई दुकानों से हो रही कमाई के मामले को लेकर की गई शिकायत के बाद दो पक्षों में घमासान हो गया। संघर्ष में शामिल हुई महिलाओं ने भी इस दौरान जमकर लाठी डंडे चलाएं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बुधवार को सोशल मीडिया पर दो पक्षों में हुए संघर्ष का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरवाली का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो की बाबत गांव के लोगों ने एसएसपी को शिकायत में बताया था कि गांव में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की वजह से मारपीट की है।
पीड़ितों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों ने गांव में नगर निगम की जमीन पर कब्जा करते हुए उस पर दुकान बना ली है और उनका किराया वसूल किया जा रहा है। जब इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने बीती रात उनके साथ मारपीट कर दी।
महिलाओं को लाठियां से पीटा गया और उन्हें घायल कर दिया। पीड़ितों का कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों ने थाने पहुंचकर हमारे ही खिलाफ झूठी तहरीर देकर शिकायत दर्ज करा दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो परतापुर थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ महिलाएं आपस में झगड़ती नजर आ रही है।
उन्होंने बताया है कि फिलहाल इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मारपीट कर रही महिलाओं की पहचान की जा रही है।