कुर्सी अंदर को रखने को लेकर हुआ विवाद- रोहित ने ऋतिक की कर दी हत्या

मेरठ। टेंट की दुकान में कुर्सी अंदर को रखने को लेकर रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे की रोहित ने गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
गौरतलब है कि रिटायर्ड होमगार्ड रामनिवास ने परतापुर थाना इलाके के मोहिद्दीन पुर रेलवे स्टेशन के सामने मकान बनाया हुआ है। बताया जाता है कि मकान में ही रिटायर्ड होमगार्ड रामनिवास ने शिव शक्ति नाम से टेंट की दुकान भी खोली हुई है जिस पर रामनिवास का बड़ा बेटा हरीश बैठता है। बताया जाता है कि सोमवार को गांव के ही रहने वाले रोहित वाल्मीकि के परिवार में कोई आयोजन था जिसमें वह हरीश की दुकान से टेंट का सामान लेकर गया था।
बताया जाता है कि बीते दिवस शाम को जब रोहित टेंट का सामान देने वापस हरीश की दुकान पर पहुंचा तो रोहित ने टेंट का सामान और कुर्सी हरीश की दुकान के बाहर ही रख दी। बताया जाता है कि सामान बाहर रखने पर हरीश ने रोहित से सामान को अंदर रखने की बात कहा जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर हुए शोर शराबे के चलते हरीश का छोटा भाई रितिक घर से बाहर आया और उसने दोनों के बीच बीच बचाव कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद रोहित अपने घर चला गया लेकिन फिर वह अपने साथियों के साथ टेंट की दुकान पर वापस आया और उसने वहां मौजूद रितिक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया ,जिस कारण ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर ऋतिक के परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।