धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में इस बात का था खतरा- इसलिए निरस्त....

आगरा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन की ओर से इसलिए रद्द की गई थी क्योंकि पुलिस को क्षमता से अधिक भीड़ के पहुंचने से भगदड़ का खतरा था, इसलिए 45 मिनट पहले पुलिस द्वारा दी गई परमिशन को रद्द किया गया था।
रविवार को पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के मुताबिक ताज नगरी आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार कार्यक्रम के लिए आए थे, जिसके चलते महानगर समेत आसपास के क्षेत्र से अनेक लोगों की भीड़ आयोजन स्थल पर पहुंच गई थी।
आयोजन-स्थल की क्षमता से अधिक भीड़ के पहुंच जाने से पुलिस को कार्यक्रम में भगदड़ का खतरा दिखाई देने लगा, जिसके चलते पुलिस ने दी गई आयोजन की अपनी अनुमति को कार्यक्रम शुरू होने से केवल 45 मिनट पहले कैंसिल करने का ऐलान कर दिया, जिससे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के क्षेत्र तक से आए हजारों लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
कार्यक्रम कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ वहां पर पहुंच गई, जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ठहरे हुए थे। पुलिस को वहां पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का काफिला निकलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।