पहलगाम में जहां अटैक हुआ उसका नाम शहीद हिंदू टूरिस्ट पैलेस रखने की..

पहलगाम में जहां अटैक हुआ उसका नाम शहीद हिंदू टूरिस्ट पैलेस रखने की..

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस स्थान पर धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को आतंकवादियों द्वारा मौत की नींद सुला दिया गया था, उसके नामकरण को लेकर एक अर्जी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल की गई है, जहां पर आतंकियों ने 26 लोगों को बेरहमी के साथ मारा था उस जगह का नाम शहीद हिंदू घाटी टूरिस्ट पैलेस रखे जाने की डिमांड की गई है।

मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को जिस स्थान पर आतंकवादियों द्वारा कायराना घटना को अंजाम देते हुए 26 पर्यटकों को धर्म पूछ कर मौत के घाट उतार दिया गया था उस जगह का नाम शहीद हिंदू घाटी टूरिस्ट पैलेस रखे जाने की मांग 4की गई है। इसके अलावा आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई गई है।

हालांकि इस अर्जी को चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस सुमित गोयल की बेंच ने खारिज कर दिया है।

बेंच ने कहा है कि ऐसी मांग पर फैसला सरकार अथवा संबंधित अथॉरिटी की ओर से ही लिया जा सकता है, इसमें अदालत की कोई भूमिका नहीं हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top