फिर मुसीबत बड़ी बारिश-लोगों की राह में खड़ी की मुश्किलें- कई जगह जलभराव

फिर मुसीबत बड़ी बारिश-लोगों की राह में खड़ी की मुश्किलें- कई जगह जलभराव
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। मानसूनी बारिश के रूप में आई आफत पब्लिक का पीछा नहीं छोड़ रही है। मुंबई में मूसलाधार बारिश ने आज एक बार फिर से लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी करते हुए उनकी आने जाने की राह में बाधाएं उत्पन्न कर दी।

सोमवार को महाराष्ट्र में बारिश एक बार फिर से लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है, रविवार रात से ही राज्य के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से माया नगरी मुंबई समेत महानगर के कई हिस्सों में भयंकर जल भराव हुआ है।

सोमवार की सवेरे किंग्स सर्किल इलाके में हुए जल भराव की वजह से सड़के नहर बनी नजर आई है। जगह-जगह हुए जल भराव से लोगों को आज सवेरे अपने काम धंधे पर जाने के दौरान अनेक तरह की दिक्कत उठानी पड़ी है।

उधर मुंबई के वडाला इलाके में मोनो रेल के अचानक रुक जाने से उसमें सवार यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। यह मामला उस समय हुआ जब 17 यात्रियों को लेकर मोनो रेल गाडगे महाराज स्टेशन से चेंबूर जा रही थी।

मोनो रेल की तकनीकी टीम ने तुरंत मुंबई अग्निशमन विभाग को फोन कर मामले की जानकारी दी। दमकल कर्मी विशेष गाड़ी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मोनो रेल की तकनीकी टीम ने ट्रेन में सवार 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ट्रेन को कपलिंग के जरिए वडाला ले जाया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top