फिर फटा बादल तो इतने लोगों ने गंवा दी अपनी जिंदगी 5 की जान पर आफत

फिर फटा बादल तो इतने लोगों ने गंवा दी अपनी जिंदगी 5 की जान पर आफत

नई दिल्ली। बरसात के मौसम में पहाड़ी इलाकों पर बादल फटने का सिलसिला रुक नहीं रहा है।अब जम्मू कश्मीर में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस साल उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में बादल फटने की घटनाएं लगातार सुनने को मिल रही है। बताया जाता है कि इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ में बादल फट गया। बताया जाता है कि बादल फटने से बाढ़ आ गई और इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण आई बाढ़ में पांच लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में जहां कई मकान बह गए हैं वहीं कुछ को मामूली नुकसान भी हुआ है। प्रशासन ने इस बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए अस्थाई राहत केंद्र बना दिए हैं और लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें। इस बाढ़ में लापता हुए पांच लोगों के लिए रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन भी चला रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top