गाड़ी देखकर दौड़ा युवक डंपर के नीचे लेटा- टायरों के नीचे कुचला सिर

खतौली। सड़क किनारे खड़े युवक ने मौत को गले लगाते हुए नजदीक पहुंचे डंपर के नीचे लेट कर सुसाइड कर लिया। डंपर के नीचे लेटे युवक के ऊपर से पहिए गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार को सोशल मीडिया पर दिल को भीतर तक झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली के बुढ़ाना मोड का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की सवेरे खतौली के बुढ़ाना मोड़ के पास एक युवक सफेद शर्ट और पैंट पहनकर फलों के ठेले के पास खड़ा हुआ था। उस वक्त सड़क पर दो लोग साफ सफाई कर रहे थे।
इसी दौरान सड़क से होकर एक डंपर धीमी रफ्तार में सामने से गुजरा। इसी बीच फलों के ठेले के पास खड़ा युवक दौड़ता हुआ डंपर के पास पहुंचा और उसके नीचे लेट गया।

जब तक इस नजारे को देखकर आसपास के लोग डंपर को शोर शराबा कर रुकवा पाते या युवक को डंपर नीचे लेटने से रोक पाते, उस वक्त तक नीचे लेटे युवक के ऊपर से डंपर का पहिया गुजर गया। दो पहिए गुजरने के बाद तीसरे पहिए के नीचे आकर युवक जब घिसटने लगा तो आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाकर डंपर को रुकवाया।
डंपर चालक को जब घटना का पता चला तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सुसाइड का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि फुटेज में युवक स्वयं डंपर के नीचे जाता दिखाई दे रहा है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में मृतक युवक की जेब से कोई पहचान पत्र अथवा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिसके चलते पुलिस अभी युवक की पहचान के प्रयासों में जुटी हुई है।