युवक ने सहकर्मी का मर्डर कर लाश को पानी की टंकी में फेंका

युवक ने सहकर्मी का मर्डर कर लाश को पानी की टंकी में फेंका
  • whatsapp
  • Telegram

पालघर। औद्योगिक परिसर में 27 वर्षीय कर्मचारी ने अपने सहकर्मी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कंपनी परिसर की पानी की टंकी में फेंक कर ठिकाने लगा दिया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर जनपद पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनपद के वसई इलाके के एक औद्योगिक परिसर में सोमवार को 27 वर्षीय कर्मचारी आसाराम राकेश ने अपने सहकर्मी राकेश सिंह की हत्या करने के बाद उसकी लाश को फैक्ट्री की पानी की टंकी में फेंक कर ठिकाने लगा दिया।

मामला पता चलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी आसाराम राकेश को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पता चला कि आसाराम राकेश का अपने सहकर्मी राकेश सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान लोहे की राॅड से उसने राकेश सिंह के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मर्डर के बाद शव को कंपनी परिसर की पानी की टंकी में डाल दिया। आरोपी की घटना के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तारी कर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top