कृष्णा बनकर मंदिर में रह रहा युवक कासिम निकला- ग्रामीणों ने शक होने..

मेरठ। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 स्थित शिव मंदिर में कृष्णा बनकर रह रहा युवक कासिम निकला। हिंदू वेश धारण कर कासिम ने मंदिर में पनाह ली थी, शक होने पर की गई पूछताछ में असलियत सामने आने पर ग्रामीणों ने कासिम को पुलिस के हवाले कर दिया है।
दरअसल जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित गांव दादरी के शिव मंदिर में तकरीबन 6 महीने पहले एक युवक हिंदू वेश धारण कर पहुंचा था।

दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में वह कृष्णा बनकर आराम के साथ रह रहा था। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के अंतर्गत मंदिर में ठहरे कांवड़ियों की सेवा में लगे गांव वालों को इस दौरान उसके ऊपर शक हो गया, जिसके चलते युवक से पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपनी असलियत उजागर कर दी।
बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले 35 वर्षीय कृष्णा के कासिम निकलते ही ग्रामीणों में सनसनी सी फैल गई और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी को मामले की जानकारी दी।
आदेश चौधरी अपनी टीम के साथ सीधे थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
पुलिस ने कृष्णा बनकर मंदिर में रह रहे कासिम को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।