सौ रुपए में धरना देने वाली महिला मामला-कडी सुरक्षा में कोर्ट पहुंची...

बठिंडा। किसान आंदोलन के दौरान महिला किसान को₹100 में धरना देने वाली महिला बताने के मामले में अदालत पहुंची बीजेपी सांसद कंगना रनौत को कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट ले जाया गया है।
सोमवार को मानहानि मामले में पेशी के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस बठिंडा कोर्ट में पहुंच गई है।।। भाजपा सांसद को कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट तक ले जाया गया है।
बठिंडा सिटी के एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया है कि पुलिस की तरफ से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए पूरे अदालत परिसर की नाकाबंदी की गई है।
उन्होंने कहा है कि हमारा फोकस लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को पूरी तरह से बाहर रखने पर है जिससे कोई भी शरारती तत्व किसी तरह की कोई अपना अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दे सके।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महेंद्र कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था।
इसके खिलाफ महेंद्र कौर ने अदालत में मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कंगना रनौत ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने केवल एक वकील की पोस्ट को रिपोस्ट किया था।


