अल्ताफ के साथ जा रही महिला ने चलती बस में बच्चे दिया जन्म और बाहर..

अल्ताफ के साथ जा रही महिला ने चलती बस में बच्चे दिया जन्म और बाहर..
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। चलती बस में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला ने अपने साथ मौजूद व्यक्ति के साथ मिलकर नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे जन्म लेने वाले नवजात की धरती पर आंख खुलने से पहले ही तुरंत मौत हो गई। पब्लिक के हंगामे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महिला और उसके साथ मौजूद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

महाराष्ट्र के परभणी में हुई दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना में 19 साल की ऋतिका ढेरे अल्ताफ शेख नामक व्यक्ति के साथ परभणी जाने वाली स्लीपर बस में सफर कर रही थी। इसी दौरान ऋतिका को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जब तक बस को रोक कर किसी डॉक्टर का इंतजाम किया जाता, उस वक्त तक महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दे दिया।


बताया जा रहा है कि इसके बाद ऋतिका और उसके साथ चल रहे अल्ताफ शेख ने नवजात को एक कपड़े में लपेटा और चलती बस की खिड़की से उसे बाहर फेंक दिया।

महिला और पुरुष को यह कारनामा करते देख अन्य पैसेंजर में बुरी तरह से सनसनी सी फैल गई। सवारियो ने गाड़ी को वहीं रूकवाते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की शुरुआती जांच पड़ताल की और ऋतिका तथा अल्ताफ शेख को हिरासत में ले लिया‌ अरेस्ट किए गए महिला और पुरुष खुद को पति-पत्नी होना बता रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top