एनकाउंटर में भेड़िया हुआ ढेर- 10 कदम चला और फिर धडाम से गिरा

बहराइच। 3 साल की बच्ची को उठाकर ले जाने के बाद उसे लापता करने वाले भेड़िए को शूटर ने एनकाउंटर में गोलियां मार कर ढेर कर दिया है। कमर में गोली लगने के बाद तकरीबन 10 कम तक चला भेड़िया धडाम से जमीन पर गिरा और उसने दम तोड़ दिया।
रविवार को प्रभागीय वन अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया है कि शनिवार की अपराह्न तकरीबन 4:00 बजे लोधन पुरवा से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर 2 दिन पहले 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गए भेड़िए की लोकेशन मिली थी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पहले तो भेड़िए को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टीम को गच्चा देकर मौके से भाग निकला। पीछा कर रही वन विभाग टीम के शूटर ने भाग रहे भेड़िए को गोली मार दी।
कमर में गोली लगने के बाद तकरीबन 10 कदम तक चला भेड़िया अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा और वह ढेर हो गया। भेड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि लोधन पुरवा गांव की रहने वाली 3 साल की मशीन जाह्नवी को भेड़िया गुरुवार की सवेरे उसकी मां के सामने उठाकर ले गया था। उस वक्त जाह्नवी घर के अन्य बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी।

जाह्नवी की मां सीमा घटना के समय घर का कामकाज निपटा रही थी। अपने जबड़े में दबाकर भेड़िया जाह्नवी को लेकर जंगल में भाग गया था। परिवार के सदस्यों ने भेड़िए का पीछा भी किया था लेकिन बच्ची का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


