ईंट लोड करते गिरी भट्टे की दीवार-चीखते चिल्लाते 2 की मौत- मलबे..

बागपत। ट्रक में ईंट लोड करते समय हुए हादसे में ईंट भट्टे की दीवार भरभराकर नीचे गिर गई। मलबे में चार लोग दब गए, जिनमें से दो लोगों की चीखते चिल्लाते मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मौत का निवाला बने दोनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद बागपत के लहाचौड़ा- गोना मार्ग पर स्थित एएसपी महादेव ब्रिक फील्ड ईंट भट्टे पर रोजाना की तरह काम चल रहा था।
इस दौरान एक ट्रक में ईंटें भरी जा रही थी, अचानक से ईंट भट्टे की दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कानपुर के रहने वाले दिनेश व राजेंद्र तथा दो अन्य मजदूर गिरी दीवार के मलबे में दब गए।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार के बीच अन्य मजदूर मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। इसी बीच घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल पर जमा लोगों की सहायता से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
इस दौरान 40 वर्षीय दिनेश और 50 वर्षीय राजेंद्र की मौत हुई मिली है। राजेंद्र के परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां होना बताई गई है। राजेंद्र की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि दिनेश ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घायलों में कानपुर निवासी टीररी और पल्लू भी शामिल है, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।