बच्चों को ले जा रही गाड़ी गड्ढे में पलटी- छात्रों में चीख पुकार..

बच्चों को ले जा रही गाड़ी गड्ढे में पलटी- छात्रों में चीख पुकार..
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर देहात। बच्चों को लेकर जा रही गाड़ी बेकाबू होने के बाद सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गई, इस हादसे में जख्मी हुए 9 छात्रों में से तीन को सीरियस कंडीशन के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बृहस्पतिवार को कानपुर देहात के मैथा कस्बे में संचालित एसजीएम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की एक गाड़ी सवेरे के समय बच्चों को लेने के लिए गई थी। ग्राम जरेला पुरवा से तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बच्चों को लेकर वापस लौट रही इको वैन गांव के बाहर हथिका मार्ग पर बेकाबू होकर गड्ढे में जा गिरी।


हादसा होते ही गाड़ी में सवार बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तकरीबन दर्जन भर छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमन पाल, सीटू पाल और उत्कर्ष पाल हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिए गए हैं।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर विजय बहादुर पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम बालेथा थाना रूरा को हिरासत में ले लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top