तोड़फोड़ मामले की गिरी गाज-खेल मंत्री का इस्तीफा-CEO को हटाया

कोलकाता। फुटबॉलर लियोनेल मेसी के राजधानी में हुए कार्यक्रम में तोड़फोड़ और और व्यवस्था के चलते पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री को अपना इस्तीफा देना पड़ गया है। स्टेडियम के सीईओ पर भी कार्यवाही की गज गिरते हुए उन्हें हटा दिया गया है। मामले की जांच के आदेश एसआईटी को दिए गए हैं।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरुप बिश्वास के ऊपर राजधानी के साल्टलेक स्टेडियम में 14 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था की गाज गिर गई है।
मुख्यमंत्री के विपरीत तेवर देखकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर को अपने पद से आज इस्तीफा देना पड़ा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर सरकार की छिछालेदारी होने के बाद इस मामले को लेकर कडा रुख अपनाया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय SIT का गठन करते हुए आईपीएस अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है। SIT की रिपोर्ट के आधार पर अब आरोपियों की जिम्मेदारी तय होगी।
इसके अलावा खेल विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिन्हा की ओर से जारी किए गए शो-काॅज नोटिस के बाद साल्ट लेक स्टेडियम के सीईओ डीके नंदन की सेवाएं भी तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई है।


